मुजफ्फरनगर| जिले में चल रही अग्निवीर रैली भर्ती में गुरुवार को मुजफ्फरनगर के अभ्यर्थियों ने दम दिखाया। अग्निवीर भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी एक रोज पहले ही पहुंच गए। सुबह करीब एक बजे अभ्यर्थियों को स्टेडियम में प्रवेश दिया गया। इसके बाद सेना के अधिकारियों ने अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की। जांचोपरांत अभ्यर्थियों को बैच में बांटा गया।
स्पोर्ट्स स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती रैली मे मुजफ्फनरगर की सदर, बुढ़ाना, खतौली व जानसठ तहसील के अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। मुजफ्फरनगर के अभ्यर्थी राष्ट्रसेवा की भावना के साथ रैली में भाग लिया। इस दौरान सेना के अधिकारियों ने अभ्यर्थियों का हौंसला बढ़ाया। दौड़ में पास होने वाले अभ्यर्थियों को जिग जैग, बीम, चीनअप, पुलअप आदि परीक्षाओं से गुजारा गया।
शुक्रवार से रविवार तक तीन दिनों तक बुलंदशहर जिले के अभ्यर्थी अग्निवीर रैली भर्ती में भाग लेंगे। जबकि 20 अगस्त को ही सहारनपुर जिले के भी अभ्यर्थी भी हिस्सा लेंगे। शुक्रवार को बुलंदशहर की सिकंदराबाद, सदर व शिकारपुर तहसील के अभ्यर्थी भाग लेंगे। जबकि 19 अगस्त को बुलंदशहर की खुर्जा, साइना व अनुपशहर तहसील की भर्ती होगी। जबकि 20 अगस्त को बुलंदशहर की देबई व सहारनपुर की बेहट,सदर, नकुड़, देवबंद व रामपुर मनिहारन तहसील की भर्ती होगी।
स्पोर्ट्स स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती रैली के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। सेना के जवानों के साथ-साथ पुलिस बल भी सुरक्षा में तैनात रहे। इस दौरान स्टेडियम के आसपास सुरक्षा में सेना के जवान मुस्तैद रहे।