मुजफ्फरनगर। जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं की पहचान और प्रतिभा को प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए 21 अप्रैल से सुपर मुजफ्फरनगर अभियान शुरू होगा। कक्षा छह से 12 तक के बच्चे स्टेप एप पर होने वाली गतिविधियों में शामिल होंगे। मेधावियों को चयनित कर आईआईटी की निशुल्क कोचिंग दिलाई जाएगी।
डीआईओएस गजेंद्र कुमार ने बताया कि केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान की पहल पर बच्चों को खेल-खेल में गणित और विज्ञान के सिद्धांत को स्पष्ट करते हुए सिखाने की व्यवस्था की गई है। मोबाइल या कंप्यूटर पर मेधावी छात्र स्टेप एप पर दोनों विषयों की गतिविधियों में शामिल होंगे, जिसके बाद मेधावियों का चयन किया जाएगा।
21 अप्रैल को शहर के शारदेन पब्लिक स्कूल में शाम चार बजे डॉ. संजीव बालियान और डीएम चंद्रभूषण सिंह अभियान की शुरूआत करेंगे। स्टेप एप की टीम मौजूद रहेगी और प्रतियोगिता के विषय में और अधिक उपयोगी जानकारी देगी।