मुजफ्फरनगर। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव और पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया। इस मौके पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इसके साथ ही विद्यालय के पुरातन छात्रों ने अपने अनुभव और विचार साझा किए।
कार्यक्रम में पुरातन छात्रों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। परिचय के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत की गई। मुख्य अतिथि एमडीए के सचिव आदित्य प्रजापति ने कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज की अपनी पहचान है। योग्य शिक्षकों और सुविधाओं की कोई कमी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज का वही पुराना स्वरूप और गौरव बनाए रखने के लिए शिक्षक हर संभव प्रयास करें। डीआईओएस राजेश कुमार श्रीवास ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नही होता है।
सफलता के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता है, पुरातन छात्र इसका उदाहरण है कि उन्होंने कड़ी मेहनत के जरिए बेहतर मुकाम पाया है। पुरातन छात्रों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नितिन कुमार ने वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। कार्यक्रम में विपिन त्यागी, अशोक वर्मा, प्रमोद कुमार, अशोक वर्मा, मुकेश अरोरा माैजूद रहे।