मुजफ्फरनगर : किसानों ने हरियाणा सरकार के बराबर गन्ना मूल्य में वृद्धि कर जल्दी मूल्य घोषित करने की मांग की है। अपनी मांगों के समर्थन में किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सदर तहसीलदार अमित कुमार को सौंपा। खाईखेड़ी शुगर मिल परिक्षेत्र के किसान मिल में पहुंचे।

उन्होंने किसानों को गन्ना मूल्य के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि सरकार पर दबाव बनाने के लिए किसान पांच दिन तक मिल में गन्ने की सप्लाई न करें। उनका कहना था कि जब देश में एक विधान एक संविधान है तो गन्ना मूल्य भी एक होना चाहिए। उन्होंने हरियाणा सरकार के बराबर गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग की है।