मुजफ्फरनगर: गुरुवार से शुरू हुई बरसात शुक्रवार को भी नहीं रुकी। इसके चलते मुजफ्फरनगर के डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बरसात को देखते हुए विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि मुजफ्फरनगर जिले के सभी परिषदीय स्कूलों व अन्य स्कूलों में डीएम के आदेश पर शुक्रवार के लिए अवकाश घोषित किया गया था । यदि आगे भी बरसात जारी रही तो अवकाश बढ़ाया जा सकता है।