मुजफ्फरनगर। सडक हादसे में जनपद के गांव काकडा निवासी पैरामिलिट्री जवान की मौत हो गई। आज सुबह गमगीन माहौल में जवान का अंतिम संस्कार किया गया, इस दौरान केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान सहित सैंकडों लोग शामिल रहे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के गांव काकडा निवासी पैरामिलिट्री के जवान अमित बालियान की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी। आज सुबह उनका गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार हुआ। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान सहित सैंकडों लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए। उन्होने शोक में डूबे परिवार को सांत्वना देते हुए इस हादसे पर दुख जताया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य विजय दुल्हैरा सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी शामिल रहे।