जिले के 102 गांवों में सरकार का गठन नहीं हो पाएगा। इन गांवों में ग्राम पंचायत सदस्यों का कोरम पूरा नहीं होने के कारण यह स्थिति बनी है। इन ग्रामों में अभी प्रशासक ही नियुक्त रहेंगे। जबकि 396 ग्राम पंचायतों में चुने गए ग्राम प्रधानों को शपथ ग्रहण कराई जाएगी। शासन ने ग्राम पंचायत चुनाव के बाद अब ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को 25 और 26 मई को शपथ ग्रहण कराने के आदेश दिए हैं। कोरोना काल के चलते ग्राम प्रधानों को शपथ ऑनलाइन वर्चुअल दिलाई जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने तैयारी प्रारंभ कर दी है। 27 मई को पहली बैठक होगी। जिले में कुल 498 ग्राम पंचायत हैं। जिनमें 6726 ग्राम पंचायत सदस्य है।

ग्राम पंचायत के गठन के लिए कुल सदस्यों में से दो तिहाई सदस्य निर्वाचित होने चाहिए। जिले के 498 गांवों में से 102 गांवों में दो तिहाई से कम सदस्य हैं, जिस कारण इन ग्राम पंचायतों में कोरम पूरा नहीं हो सका। नतीजतन इन ग्रामों में सरकार नहीं बन पाएगी। जीत हासिल करने के बाद भी इन गांवों के प्रधान शपथ नहीं ले पाएंगे। ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव के बाद ही इनमें प्रधानों को शपथ दिलाई जाएगी, तब तक प्रशासक नियुक्त रहेंगे।

खतौली ब्लॉक में एक तथा जानसठ ब्लॉक में सबसे अधिक 20 ग्राम पंचायत हैं, जहां प्रधान शपथ नहीं ले सकेंगे। जिले में 396 ग्राम पंचायतों में कोरम पूरा है। इनमें भी बरला और कुटबी के ग्राम प्रधानों के निधन के कारण इन दोनों ग्रामों में भी फिर से उपचुनाव कराया जाएगा। बाकी ग्राम पंचायतों के प्रधानों को शपथ ग्रहण कराई जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में शासन के आदेश आ गए हैं। 25 और 26 मई को ऑन लाइन शपथ ग्रहण कराई जाएगी। जिले में कोरम पूरा नहीं होने के कारण फिलहाल 102 ग्राम प्रधानों को शपथ नहीं दिलाई जाएगी।
ब्लाक- गांव की संख्या
पुरकाजी- 03
खतौली- 01
सदर- 15
बघरा- 14
चरथावल-12
शाहपुर- 14
बुढाना- 15
जानसठ-20
मोरना- 08
देखें बुढाना ब्लॉक की उन ग्राम पंचायतों की पूरी लिस्ट, जिनमें अभी नहीं होगा शपथ ग्रहण, नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं