मुज़फ्फरनगर। रामपुर कांटे के पास गन्ने से लदा ओवरलोड ट्रक सड़क किनारे पलट गया। हादसे में चालक घायल हो गया। ट्रक पलटने के कारण हाईटेंशन लाइन का खंभा टूट गया। जिससे रतनपुरी बिजलीघर की आपूर्ति भी छह घंटे बाधित हुई।
थाना बुढ़ाना क्षेत्र के गांव दभेड़ी निवासी ट्रक चालक सत्तार गन्ना लेकर खतौली शुगर मिल में जा रहा था। बृहस्पतिवार को देर रात जब वह रतनपुरी क्षेत्र में रामपुर कांटे के पास पहुंचा। तभी चालक दूसरे वाहन को बचाने के प्रयास में ट्रक पर नियंत्रण खो बैठा। तब ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। जिसमें चालक घायल हो गया।
राहगीरों ने चालक को किसी तरह बाहर निकाला। ट्रक पलटने के कारण हाईटेंशन लाइन का खंभा भी टूट गया। विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होने से रतनपुरी बिजलीघर की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। जिससे रतनपुरी, मंडावली, कैलाशनगर, समोली आदि गांवों की विद्युत सप्लाई कई घंटे तक बाधित रही। बिजली कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार सुबह करीब छह बजे के बाद ही विद्युत आपूर्ति सुचारु हो सकी। उधर, देर शाम तक ट्रक वहीं पलटा हुआ था। गन्ना सड़क पर बिखरा था। ग्रामीणों संदीप सोम, जितेंद्र सिंह, श्रीओम सिंह, आदि ने ओवरलोड गन्ने लादने पर रोक लगाने की मांग की हैं।