मुजफ्फरनगर/ककरौली। नई मंडी कोतवाली और ककरौली थाना पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को पकड़ा है। नई मंडी कोतवाली की गिरफ्त में आया बदमाश मेरठ निवासी अजय उर्फ जोजो उर्फ शुभम है, जो नाम बदलकर हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में नौकरी कर रहा था। पुलिस ने उसे घर जाते वक्त दबोच लिया।
नई मंडी कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि वर्ष 2021 सितंबर में नई मंडी के व्यापारी के घर डकैती डाली गई थी। इस मामले में पुलिस की जांच पड़ताल में 15 आरोपी प्रकाश में आए थे। पुलिस ने गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बाद में सभी पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी। इस मामले में भी 14 आरोपी जेल भेज दिए थे लेकिन कृष्णा नगर पीएसी छह बटालियन पल्लवपुरम मेरठ निवासी अजय उर्फ जोजो उर्फ शुभम पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका था। उसे मंगलवार देर रात बाइक से हरिद्वार की तरफ से आते हुए गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से नई मंडी क्षेेत्र से तीन माह पहले चोरी की गई बाइक और तमंचा बरामद किया गया है।
पूछताछ में उसने पूछताछ में बताया कि वह हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में नाम बदलकर नौकरी कर रहा था। वह अपने घर पल्लवपुरम जा रहा था। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया गया। हरिद्वार पुलिस को भी इस बारे में जानकारी दी गई है।
उधर, ककरौली थाना अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को बिजनौर रोड पर शक्ति आश्रम के पास सद्दाम उर्फ सद्दू निवासी ककरौली को गिरफ्तार कर लिया। उस पर 15 हजार का इनाम घोषित है। उसके खिलाफ कई संगीन धाराओं में अपराध पंजीकृत है। वह पिछले काफी समय से वांछित चल रहा था।