मुजफ्फरनगर। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो तस्करों को नशीले पदार्थ के साथ दबोच लिया। जबकि एक युवक को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी का चालान कर दिया है।
कोतवाली प्रभारी बृजेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने गांव हबीबपुर मोड़ से देवेंद्र सैनी पुत्र मान सिंह निवासी गांव हबीबपुर सीकरी थाना फुगाना को एक किलो गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। देवेंद्र सैनी पर बुढ़ाना, फुगाना व भोपा थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमें है। जिनमें अधिकतर नशीले पदार्थों की तस्करी के है। इसके अलावा कस्बे के शहीद पार्क गेट के पास से हरेंद्र पुत्र सुरेन्द्र निवासी गांव नसीरपुर को 590 ग्राम गांजे सहित गिरफ्तार किया है। जबकि कस्बे के पारसी बस स्टैंड के पास से प्रमोद पुत्र महेंद्र निवासी गांव पलड़ा थाना दोघट जिला बागपत को एक तमंचा व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों का चालान कर दिया है।