मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने ई रिक्शा से बैट्रे चोरी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की चार ई रिक्शा की बैट्री एक चाकू व लोहे का कटर बरामद किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद चोरों का चालान कर दिया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुरम गेट के पास दो दिन पूर्व साजिद निवासी खेडी ईरान थाना सिखेडा की ई रिक्शा चोरी कर ली गयी थी। चोरों ने ई रिक्शा के बैट्रे निकालकर ई रिक्शा का स्टेडियम के पास लावारिस हालत में छोड़ दिया। ई रिक्शा चालक की शिकायत पर पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ई रिक्शा के बैट्रे चोरी करने वाले आरोपी नदीम व उस्मान निवासीगण महमूदनगर थाना सिविल लाइन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार चोरी के बैट्रे चाकू व एक लोहे का कटर बरामद कर लिया है। चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चालान कर दिया है।