मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी व पुलिस मुठभेड़ में वांछित चल रहे एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की कार व तमंचा बरामद किया है।

शहर कोतवाली प्रभारीआनंद देव मिश्रा ने बताया कि मेरठ जनपद के थाना सरधना के मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी लईक कोतवाली क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुई एक मुठभेड़ में वांछित चल रहा था। देर रात कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में वांछित आरोपी को काली नदी पुल के पास गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चोरी की सैंटरो कार व तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।