मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस लाइन में एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस ने शाहबुद्दीनपुर रोड निवासी कासिफ, अजीम, मिमलाना रोड निवासी शाहबाज, सरवट गेट हंडिया मोहल्ला निवासी नदीम को मिमलाना रोड से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आरोपी नदीम दिन में रेकी करता था। इसके बाद चारों आरोपी रात में योजना बनाकर चोरी करते थे। 16 अगस्त की रात में रुड़की रोड स्थित बिस्मिल्लाह टूर एंड ट्रैवल्स कार्यालय का ताला तोड़कर मोबाइल, कंप्यूटर डेस्कटॉप आदि सामान चोरी किया था।
इसके अलावा 14 अगस्त को थाना क्षेत्र सिविल लाइन स्थित यूनिक प्लाजा से बुलेट मोटरसाइकिल तथा एक समाचार पत्र के कार्यालय का ताला तोड़ कर लैपटॉप, कैमरा व अन्य कंप्यूटर उपकरण चोरी किए थे। आरोपियों से कंप्यूटर एलइडी आदि काफी सामान और दो चाकू बरामद हुए है। एसपी सिटी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया गया।