मुजफ्फरनगरः यूपी के मुजफ्फरनगर में एक स्पा सेंटर में उस वक्त भगदड़ मच गई. जब अचानक पुलिस आ धमकी. पुलिस वालों को देख युवक-युवतियों सहम गये. वहां मौजूद लोगों की धड़कनें बढ़ गईं. सब खुद को बचाने की कोशिश करने लगे. यहां कई सारे लड़के लड़कियां मौजूद थे. उनसे पूछताछ की गई, तो पता चला कि यहां मसाज नहीं बल्कि अवैध तरीके से जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा था. पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया है. मामले की जांच -पड़ताल की जा रही है.
स्पा सेंटर में रेड का मामला ममुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थाना इलाके का है. यहां स्पा सेंटर के नाम पर अश्लीलता परोसे जाने की शिकायत पुलिस को मिली थी. इस पर एक्शन लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने संयुक्त टीम के साथ छापेमारी की. मौके से दर्जन भर युवक-युवतियां गंदी बात करते पकड़े गए. इनमें ज्यादातर स्कूल कॉलेज की ड्रेस में छात्राएं शामिल थीं. जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई के लिए थाने ले गई है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि, यहां आपत्तिजनक सामग्रियां भी मिली हैं. इसके साथ ही मादक पदार्थ भी बरामद किये गए हैं. बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर और रेस्टोरेंट के नाम पर यहां पर जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा था. इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की थी. पुलिस ने यहां से युवक-युवतियों के अलावा स्पा सेंटर चलाने वालों को भी गिरफ्तार किया है. सभी से गहनता से पूछताछ जारी है.
बीते दिनों, 18 सितंबर को भी मुजफ्फरनगर जिले के एक स्पा सेंटर में पुलिस ने रेड मारी थी. यहां नई मंडी पुलिस को सूचना मिल रही थी कि भोपा रोड पर एसडी कॉलेज के सामने ऊपर बनी दुकानों में दो रॉयल सैलून और स्पा एक्यूप्रेशर सेंटर चलाया जा रहा था. जहां वेश्यावृत्ति कराई जा रही थी. इसके बाद यहां से भी पुलिस ने संचालकों और कई युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया था.