मुजफ्फरनगर। पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की मुसीबतें अभी कम होने का नाम नहीं ले रही है, उन्हें आज भी इलाहाबाद हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिल पाई है।

राणा स्टील पर जीएसटी की डिप्टी डायरेक्टर श्रेया गुप्ता के नेतृत्व में लगे छापे के दौरान हुई झड़प के बाद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को गिरफ्तार कर लिया गया था। उसके बाद से 2 महीने से ज्यादा की अवधि हो गई है, शाहनवाज राणा अभी जेल में ही है। उनके खिलाफ कई और मामले भी खोल दिए गए हैं।

आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी जिस पर आज भी कोई राहत उन्हें नहीं मिली है।
हाई कोर्ट में अब शाहनवाज राणा की जमानत याचिका पर 7 मार्च को सुनवाई होगी जिस पर सब की नजर लगी हुई है।