मुज़फ्फरनगर : छपार क्षेत्र के गांव में छात्र ने आम के पेड से लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेना चाहा लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका।
छपार थाना क्षेत्र के गांव बसेड़ा निवासी कल्लू का 18 वर्षीय पुत्र अनस गांव के ही जनता जनार्दन इंटर कालेज में कक्षा 12 का छात्र है।मंगलवार को वह सुबह घर से कालेज गया था जब वह शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजन तलाश में लग गये।
खेतों में काम कर रही महिलाओं ने मुकेश के बाग में आम के पेड़ पर एक युवक फांसी पर लटका देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा तथा छात्र के परिजनों को सूचना दी छात्र का बैग भी पास ही पड़ा मिला पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया व शव को नीचे उतारा गया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका।