मुजफ्फरनगर के चरथावल में हिंडन नदी पर पुल बनवाने की मांग को लेकर सिकंदरपुर के ग्रामीणों ने पानी में बैठकर धरना दिया। गोवंशीय पशुओं से निजात दिलाने की मांग भी रखी।
वहीं बुधवार की शाम एसडीएम सदर परमानंद झा ने मौके पर पहुंचकर अस्थाई पुल बनवाने और सड़कों पर घूम रहे गोवंशीय पशुओं को गोशाला में भिजवाने का भरोसा दिया। इसके बाद धरना खत्म हुआ।
भाकियू के युवा मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा ने बताया कि किसानों की अधिकांश फसलें दूसरे किनारे पर हैं। कड़ाके की ठंड में ग्रामीणों को खेती करने और अंतिम संस्कार करने के लिए पानी से होकर जाना पड़ता है। तीन साल से ग्रामीणों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
सूचना के बाद कोई कर्मचारी और अफसर मौके पर नहीं पहुंचा तो महिलाओं सहित गांव वालों ने नदी बैठकर पानी में धरना शुरू कर दिया। चेतावनी दी कि समस्या हल होने तक बेमियादी धरना दिया चालू रहेगा। शाम को एसडीएम सदर परमानंद झा और थाना प्रभारी राकेश शर्मा मौके पर पहुंचे।
एसडीएम ने पाइप डलवाकर शीघ्र अस्थाई पुल बनवाने और सड़कों पर घूमने वाले पशुओं को पकड़वाकर गोशाला भिजवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए। उन्होंने पुल के निर्माण के लिए शासन में प्रस्ताव भिजवाने की बात कहीं।