मुजफ्फरनगर। कर्ज न चुका पाने से परेशान होकर बुढ़ाना निवासी व्यापारी नेता राजेश संगल घर छोड़ कर चले गए थे। पुलिस ने उन्हें अयोध्या से बरामद किया है। पुलिस ने व्यापारी की तलाश में 50 से अधिक सीसीटीवी खंगाले थे। पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें परिजनों को सौंप दिया।
एसपी देहात आदित्य बंसल ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता में बताया कि व्यापारी ने जानकारी दी कि उन्होंने लोगों से ब्याज पर पैसा लेकर एक प्लॉट खरीदा था। अन्य लोगों का पैसा उधार था। इस कर्ज का वह चुका नहीं पा रहे थे। कर्ज चुकाने से बचने के लिए वह एक अक्तूबर को बाइक पर घर से दुकान जाने के लिए कहकर चले थे।
दुकान पर न जाकर मंदवाड़ा हबीबपुर फुगाना शामली होते हुए वह कांधला पहुंचे। भ्रमित करने के उद्देश्य से अपना मोबाइल हबीबपुर ईख के खेत में फेंक दिया था। जूते बदलकर चप्पल पहन ली थी। पूरा दिन कांधला, शामली के आसपास घूमते रहे। शाम को करीब छह बजे भभीसा पुलिस चौकी के पास बाइक खड़ी कर दी, जिससे पुलिस व अन्य लोगो को लगे कि उनके साथ कोई अनहोनी घटना हुई है। उसके बाद वह रात में बस में कांधला से मुजफ्फरनगर, फिर हरिद्वार पहुंच गए। वहां रात भर धर्मशाला में रूके। सुबह बस से लखनऊ पहुंचे। अगले दिन सुबह लखनऊ से बस पकड़ कर अयोध्या पहुंच कर धर्मशाला में रुके।
एसपी देहात ने बताया कि पुलिस व्यापारी को लापता होने के बाद से लगातार तलाश रही थी। पुलिस की चार टीमों ने बुढ़ाना, कांधला, शामली, अयोध्या, हरिद्वार आदि स्थानों पर लगे 50 से अधिक सीसीटीवी खंगाले हैं। उधर, व्यापारी के भतीजे अभिषेक संगल व अन्य परिजनों ने राजेश संगल के मिलने पर खुशी जताई है।