मुजफ्फरनगर :  मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजीव कुमार बालियान को चुना था. संजय बालियान को कुल 573780 वोट मिले थे. बालियान के निकटतम प्रतिद्वंद्वी रालोद के अजीत सिंह (अब दिवंगत) को कुल 567254 वोट मिले थे. वे 6526 वोट से हार गए थे.

मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश का एक ऐसा शहर है जो कई वजहों से चर्चा में रहा है. यह जिला भी है और जिला मुख्यालय भी. यहां लोकसभा 2024 के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है. 2019 में यहां कुल वोटर 1698003 थे, जिनमें महिला वोटरों की संख्या 776613 थी, जबकि पुरुष वोटरों की संख्या 921279 थी.

2019 में मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजीव कुमार बालियान को चुना था. संजय बालियान को कुल 573780 वोट मिले थे. इस चुनाव में बालियान के निकटतम प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय लोक दल के अजीत सिंह (अब दिवंगत) थे. तब अजीत सिंह 6 हजार 5 सौ 26 वोट से हार गए थे. उन्हें कुल 567254 वोट मिले थे.