
मुजफ्फरनगर की महिला ने लेखपाल बनवाने के नाम पर सहारनपुर के युवकों से 13.5 लाख ठगे, जानें पूरा मामला
मुजफ्फरनगर। लेखपाल की नौकरी लगवाने के नाम पर शहर की एक महिला ने अपने साथी के साथ सहारनपुर के युवक से 13.5 लाख रुपये ठग लिए। अब दोनों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा कायम कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सहारनपुर के मधुबन विहार कॉलोनी लोकेश कुमार ने थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि उनके मामा का बेटा श्रवण उनके पास ही रहता है। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था।
फरवरी 2015 में उनकी मुलाकात आनंदपुरी सिविल लाइन क्षेत्र निवासी अनीता शर्मा व छपार के गांव बिजोपुरा निवासी विपिन कुमार से हुई तो उन्होंने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में सेटिंग बताते हुए श्रवण की नौकरी लेखपाल के रूप में लगवाने का आश्वासन दिया। पचास हजार अपना व तेरह लाख रुपये नौकरी लगवाने में खर्च आना बताया।
14 फरवरी 2015 को दोनों को अनीता के घर पर रुपये दिए गए। आरोप है कि लेखपाल परीक्षा का परिणाम आने पर सूची में श्रवण का नाम नहीं आया। इसके बाद उन्हें दूसरी सूची में नाम आने का आश्वासन दिया। फिर भी नाम नहीं आया तो पैसे वापस मांगे गए। तब दोनों आरोपी नौकरी लगवाने का झांसा देकर उसे टालते रहे।
आरोप है कि उन्हें अलग अलग नाम के चेक भी दिए गए और कहा गया कि अभी खाते में पैसे नहीं है इसलिए बाद में उनसे पूछ कर चेक बैंक में पेश किए जाए। आरोप है कि काफी समय बीतने पर आरोपियों ने पीड़ित को ममेरे भाई श्रवण सहित हत्या की धमकी देनी शुरू कर दी। इसके बाद पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लिया। थाना सिविल लाइन पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
धमाकेदार ख़बरें
