मुज़फ्फरनगर । छपार में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हाइवे स्थित एक होटल से अलग अलग समुदाय के एक युवक व युवती को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए कार्यकर्ताओं ने थाने में धरना दिया। युवक से पूछताछ कर पुलिस ने होटल मालिक व अन्य एक कर्मचारी को हिरासत में ले लिया। आरोपी युवक का चालान किया है।
मंगलवार की रात में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि हाइवे पर एक होटल में दूसरे समुदाय का युवक एक युवती को लेकर मौजूद है। जिस पर उन्होंने होटल से दोनों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। दोनों की वीडियो भी पुलिस को दी।
युवक मुजफ्फरनगर के गांव शेरपुर का रहने वाला है। युवती उत्तराखंड निवासी बताई गई है। आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने को लेकर बजरंग दल के काफी संख्या में कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष देशराज के नेतृत्व में थाने में हंगामा कर धरने पर बैठ गए। पांच घंटे तक धरने पर बैठ कर नारेबाजी की। उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर से भी बात की। बाद में पुलिस ने युवक से पूछताछ की। उसने बताया कि युवती होटल वालों ने बुलाई थी। उसने रुपए दिये थे।
होटल में उनसे आधार कार्ड भी नहीं लिए गए थे। इस जानकारी के बाद पुलिस ने होटल मालिक व मैनेजर को हिरासत में ले लिया। इसके बाद कार्यकर्ता धरना समाप्त कर चले गये। थाना पुलिस ने बताया कि परिजनों को बुलाकर युवती को उनके सुपुर्द कर दिया। आरोपी युवक आसिफ का शांति भंग में चालान कर दिया है। धरना देने वालों में सुमित बजरंगी, यतेंद्र त्यागी उर्फ टिंकू, रणजीत शर्मा, राहुल उपाध्याय खामपुर, बालेन्द्र,शैंकी शर्मा,विक्की आदि मौजूद रहे।