
मुजफ्फरनगर। नसीरपुर गांव में पले-पढ़े राेहित प्रताप ने कामयाबी की ऊंची उड़ान भरी है। फोर्ब्स पत्रिका ने देश के 30 एचआर लीडर्स में रोहित का चयन किया। पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने उन्हें सम्मानित किया। उनका कहना है कि युवा अपनी गुणवत्ता बढ़ाने का काम करें। 10 मार्च को प्रकाशित फोर्ब्स पत्रिका के भारत संस्करण में रोहित का साक्षात्कार प्रकाशित किया गया है।
वरिष्ठ अधिवक्ता ठाकुर कुंवरपाल सिंह के बेटे रोहित ने गांव के प्राइमरी स्कूल से शिक्षा की शुरूआत की। इसके बाद इंजीनियरिंग और एमबीए की डिग्री हासिल की। वह 15 साल से विभिन्न कंपनियों में एचआर हेड रहे हैं। पिछले आठ साल से कंपनी लेनोवा में एशिया के रिक्रूटमेंट हेड के पद पर कार्यरत है। कोरोना काल के बाद दुनिया की नंबर वन बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने देश की बहुराष्ट्रीय कंपनियों से जुड़े करीब 450 ग्रुप लीडर्स (एचआर) की उपलब्धियों का डाटा संकलित किया था। प्रोफाइल और चयन के मानकों पर खरा उतरने वाले 50 उम्मीदवारों को साक्षात्कार लिया गया, जिसके बाद अंतिम 30 एचआर लीडर्स का चयन किया गया। हाल ही में पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले से इस उपलब्धि के लिए रोहित को सम्मानित किया है।
रोहित कहते हैं कि आईटी एवं कई क्षेत्रों में जॉब करने वाले युवाओं के लिए वर्ष 2023 प्रेरणा लेकर आया है। वैश्विक मंदी कुछ ही महीने की है। युवा घबराएं नहीं, बल्कि तैयारी से गुणवत्ता को बढ़ाएं। अच्छी नौकरी के अवसर मिलेंगे। यूक्रेन संकट और कोरोना के बाद मंदी का दौर है, यह साल अनुभव लेने वाला है। आने वाले दिनों में बिजनेस और अच्छे जॉब हासिल होगा। सपने बड़े होने चाहिए। कोई स्कूल बड़ा नहीं होता। मेहनत से पढ़ाई करें और कोई लक्ष्य हासिल करें। शिक्षा खरीदने की नहीं, बल्कि ग्रहण करने की चीज है।
रोहित के पिता ठाकुर कुंवरपाल सिंह कचहरी में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। बेटी रागिनी सिंह एचजेएस में चयनित होकर वर्तमान में प्रयागराज में अपर जिला जज है। नोएडा में रह रहा बड़ा बेटा राहुल प्रताप मल्टीनेशनल कंपनी में एचआर मैनेजर है, जबकि रोहित फरीदाबाद में रहते है। दोनों भाइयों ने कोरोना काल में गांव रहकर वर्क फ्रॉम होम किया। वर्ष 2017 में मां कुसुमलता का रेल हादसे में निधन हो गया था। जिला बार संघ के अध्यक्ष अनिल जिंदल ने कामयाबी पर खुशी जताई।
धमाकेदार ख़बरें
