छपार। गांव बसेड़ा के युवक की लखनऊ में ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। शुक्रवार को शव गांव में पहुंचने पर कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। बसेड़ा निवासी 28 वर्षीय जुनेद लखनऊ में फेरी लगाकर कपड़ा बेचने का काम करता था।

बृहस्पतिवार को घर आने के लिए रेलवे स्टेशन पर खड़ा था। उसका मोबाइल रेलवे लाइन पर गिर गया। वह उसे उठाने नीचे उतरा था। इसी दौरान ट्रेन आ गई। ट्रेन की चपेट में आकर उसके दोनों पैर कट गए। सिर प्लेट फार्म में लगने से उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंचे परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को गांव में ले आए।