
लखनऊ । यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस बार करीब एक करोड़ लोग मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे। उन्होंने लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा की।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि 27 अक्तूबर से शुरू हुए मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में एक करोड़ से अधिक युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे। रिणवा ने कहा कि विपक्षी दलों की आपत्ति के समाधान करने के लिए पुनरीक्षण अभियान में हर महीने मतदाता सूची में जोड़े और हटाए गए मतदाताओं के नाम मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर प्रदर्शित किए जाएंगे।
जनपथ स्थित सीईओ दफ्तर में सोमवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में नवदीप रिणवा ने कहा कि यूपी का जेंडर औसत 912 है जबकि मतदाता सूची का जेंडर औसत 867 (एक हजार पुरुष मतदाताओं पर 867 महिला मतदाता) हैं। उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि अभी भी कई महिलाओं के नाम मतदाता सूची में जुड़ने से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में सभी पात्र महिलाओं के नाम जोड़े जाएंगे।
सीईओ ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में 5 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। लेकिन मतदाता उसके बाद भी ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड पर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा और हटवा सकेंगे। इस अवसर पर एसीईओ कुमार विनीत और रत्नेश सिंह भी मौजूद थे।
धमाकेदार ख़बरें
