मुजफ्फरनगर। शहर के जीआईसी मैदान में आज भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत हुई। इसमें हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में किसान पहुंचे थे। महापंचायत को संबोधित करते हुए किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा कि चौधरी अजित सिंह को हराकर हमने बड़ी भूल की। अब किसान भाजपा को समर्थन नहीं देगा। महापंचायत को राष्ट्रीय लोक दल ने समर्थन दिया था। इसमें हिस्सा लेने के लिए चौधरी अजित सिंह के बेटे और पार्टी के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी भी पहुंचे थे। नरेश टिकैत और जयंत चौधरी गले भी मिले।
नीचे क्लिक कर पूरा वीडियो देखें
भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत ने किसानों के भारी सैलाब के बीच कहा कि कृषि कानूनों की वापसी तक आंदोलन जारी रहेगा। उनके इस बयान से साफ हो गया कि किसान संगठन कृषि कानूनों के खिलाफ अपनी जंग जारी रखेंगे। बता दें कि उनके भाई और बीकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैत दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं। नरेश टिकैत ने किसानों से अपील की कि आज गाजीपुर जाने की आवश्यकता नहीं है। आप चाहें तो कल जा सकते हैं। किसान महापंचायत के दौरान मुजफ्फरनगर दंगे का भी जिक्र आया। नेताओं ने कहा कि जो हुआ उसे भूल जाओ। अब आगे की तैयारी करने का वक्त आ गया है। नरेश टिकैत ने कहा कि हमने तो धरना खत्म कर दिया था, पर भाजपा के लोनी विधायक ने हमें संजीवनी दे दी। अब किसान आंदोलन की लड़ाई लंबी चलेगी। हम अपना हक वापस लेकर ही रहेंगे। महापंचायत को संबोधित करते हुए आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों का सामाजिक बहिष्कार करें। ये लोग आपकी वोट से ही जीते हैं। उन्होंने अपील की कि कृषि कानून वापस न होने तक भाजपा के जनप्रतिनिधियों की हुक्का पानी बंद कर दें।
मुजफ्फरनगर महापंचायत में गरजे जयंत चौधरी, किसानों को लोटा नमक डालकर दिलाई ये कसम…देखें पूरा वीडियो #RakeshTikait #RakeshTikaitBKU #ghazipurborder #Muzaffarnagar https://t.co/iWWPKnGng8
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) January 29, 2021