शामली। शामली में घरेलू विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपने भतीजे को गोली मारकर घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि कस्बा बनत के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी सोनू अपनी पत्नी के साथ आए दिन मारपीट करता है। परिजन उसका विरोध करते हैं। वहीं शुक्रवार सुबह किसी बात को लेकर सोनू ने अपनी पत्नी से मारपीट कर दी। उसके चाचा विकास ने मारपीट का विरोध किया। इसे लेकर दोनों आमने-सामने हो गए। आरोप है कि विकास ने भतीजे सोनू को तमंचे से गोली मार दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। घायल का सीएचसी में उपचार चल रहा है।