रसोई घर में खाना बनाने के बाद तवे से जुड़ी कुछ गलतियों से हमेशा बचाव करना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर यह गलतियां आपसे हो जाती हैं तो इससे घर की खुशहाली पर बुरा असर पड़ता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी किचन में गैस पर तवा उल्टा नहीं रखना चाहिए, ऐसा करना अशुभ होता है.
ऐसी मान्यता है कि अगर यह गलती आपसे हो रही है तो उससे सुख-समद्धि भी वापस लौट जाती है.
किचन में ऐसी गलती से जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और बनते कार्य बिगड़ने शुरू हो जाते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, सलाह यह भी दी जाती है कि तवे को हमेशा गैस पर सीधा रखना चाहिए.
वहीं किचन में रोटी बनाने के बाद तवे से जुड़ी एक और गलती कभी भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.
दरअसल, काफी लोगों को आदत होती है कि वह गर्म तवे को ठंडा करने के लिए पानी डाल देते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, गर्म तवे पर पानी न डालें. सभी सदस्यों के बीच झगड़े बढ़ेंगे. पहले तवा ठंडा होने दें और उसके बाद ही पानी से धोएं.