मुजफ्फरनगर.गर्मी ने रात में भी लोगों का चैन छीनना शुरू कर दिया है। रात के तापमान में 3.4 डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। दिन का तापमान लगातार दूसरे दिन 40 डिग्री के पार रहा।
सोमवार रात का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था, जबकि मंगलवार रात को यह बढ़कर 24.4 डिग्री पर पहुंच गया। 3.4 डिग्री की बढ़ोत्तरी से लोगों को रात के समय मुश्किलें झेलनी पड़ीं। शहर के कई इलाकों में रात में बिजली के कट भी लगे, जिस कारण समस्या और बढ़ गई। बुधवार को दिन का तापमान 40.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

इस तरह चढ़ता गया पारा
तिथि तापमान
20 अप्रैल 40.4 डिग्री
19 अप्रैल 40.7 डिग्री
18 अप्रैल 39.8 डिग्री
17 अप्रैल 38.6 डिग्री
16 अप्रैल 37.4 डिग्री
15 अप्रैल 36.0 डिग्री
14 अप्रैल 38.8 डिग्री
13 अप्रैल 38.4 डिग्री
12 अप्रैल 35.5 डिग्री
11 अप्रैल 39.9 डिग्री
10 अप्रैल 38.9 डिग्री

बाजारों और सड़कों पर सन्नाटा
मौसम के गरम मिजाज के कारण दोपहर में सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। लोग गर्मी से बचाव के इंतजाम करते हुए नजर आए। गर्मी से राहत के लिए एयर कंडीशन, कूलर और पंखों का सहारा भी लिया गया। तापमान बढ़ने के साथ ही जिला अस्पताल में मरीजों की कतार लगनी शुरू हो गई है। नेत्र, त्वचा और डिहाइड्रेशन के मरीज बढ़ रहे हैं।