मेरठ। लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने से पहले शून्य (0) लगाना अब अनिवार्य होगा। शुक्रवार से कॉलिंग का यह नियम देशभर में बदलने जा रहा है। टेलीकॉम कंपनियों ने अपने ग्राहकों को मैसेज कर इसकी सूचना दे दी है। दरअसल देश में मोबाइल नंबर सीरीज खत्म हो रही है। इसे देखते हुए दूरसंचार विभाग ने कॉलिंग के इस नियम में बदलाव किया है। भारतीय दूर संचार विनियामक प्राधिकरण ने 29 मई 2020 को इस नियम की सिफारिश की थी। सरकार को उम्मीद है की इस नियम के लागू हो जाने से 2539 मिलियन नंबरों की नई सीरीज बनेगी।