
शामली| राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के अंतर्गत फसल अवशेष प्रबंधन हेतु कलक्ट्रेट के सभागार संबंधित अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें डीएम रविंद्र सिंह ने कहा कि जिले में पराली जलाने के मामले सामने आने पर अधिकारी जिम्मेदार होंगे और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बताया कि गत वर्ष जिन गांवों में पत्ती पराली जलाने की घटनाएं आई थी उन ग्रामों में सभी संबंधित अधिकारियों को सघन रूप से जागरूकता करने के निर्देश दिए ताकि वहां पर पत्ती पराली जलाने की पुनः घटना ना हो।
घटना संज्ञान में आने पर संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। सभी एसडीएम, बीडीओ को निर्देशित किया गया कि गांवों में बैठकों का आयोजन कर जागरूकता लाई जाए।
जिला पंचायत राज अधिकारी को भी बैठकों का आयोजन कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में रंजीत सिंह, एडीएम संतोष कुमार सिंह, समस्त एसडीएम, तहसीलदार,समस्त खंड विकास अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी आदि अधिकारी मौजूद रहे।
शामली। कलक्ट्रेट के सभागार में स्वच्छता ही सेवा- 2023 कचरा मुक्त भारत कार्यक्रम अन्तर्गत जनपद के कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक हुई।
बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा दिनांक 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 तक चलने वाले “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम में होने वाली गतिविधियों से जिला स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों को अवगत कराया गया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा सभी जिला स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलायी गयी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह, अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ. संजय अग्रवाल,जिला विकास अधिकारी रजत यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार यादव एवं अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया।
धमाकेदार ख़बरें
