मुज़फ्फरनगर। गंगनहर पटरी पर लौकी से लदा छोटा पिकअप पलट जाने से तीन व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां घायल वृद्ध की मौत हो गई। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के अंतिम संस्कार कर दिया। थाना क्षेत्र के गांव भेड़ाहेडी निवासी मोघड़ (60), मनीष (17) और अनुज (18) गांव बिहारगढ़ खादर क्षेत्र से छोटा पिकअप वाहन में लौकी लादकर देहरादून मंडी में बेचने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह गंगनहर पटरी पुरकाजी क्षेत्र मे पहुंचे तो किसी वाहन को बचाने के प्रयास में छोटा पिकअप पलटकर खाई में जा गिरा।

राहगीरों ने तीनों घायलों को बाहर निकाला। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। वृद्ध मोघड़ की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से इंकार करते हुए शुकतीर्थ स्थित श्मशान घाट पर उसका अंतिम संस्कार किया। घटना से बडे भाई नकली सिंह, भाभी कौशल, भतीजे मंगलू, काला व सोनू गमजदा है।