
मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने कलक्ट्रेट में विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। जिसमें उन्होंने ग्राम पंचायत में पुरानी भुगतान व्यवस्था को लागू किए जाने की भी मांग उठाई। प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन दिया।
प्रधानों ने कहा कि जो ग्राम पंचायत निधि से चार प्रतिशत की कटौती गोशाला के नाम पर ग्राम पंचायत निधि से की जा रही है, वह वापस की जाए। जिले के प्रधानों व सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की समस्याओं के लिए जनपद स्तर पर एक माह में एक बार जिलाधिकारी और एसएसपी की अध्यक्षता में पंचायत दिवस मनाए जाने का आदेश तत्काल किया जाए।
प्रधानों के खिलाफ अभियोग पंजीकरण से पूर्व उपनिदेशक पंचायती राज से अनुमति के प्राविधान का वादा किया गया था, जिसे तत्काल किए जाए और बिना शपथपत्र के जांच ना कराई जाए। झूठी शिकायत मिलने पर शिकायकर्ता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर अशोक राठी प्रधान, चमन सिंह, प्रमोद सैनी, सुभाष सैनी, रमेश, दीपक, तेजराम सैनी, अनिल कुमार, नवीन त्यागी मौजूद रहे।
धमाकेदार ख़बरें
