मुजफ्फरनगर, पुरकाजी। मांडला गांव में एक सप्ताह पूर्व हुई ग्रामीण की हत्या की घटना में पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने के विरोध में शनिवार को आजाद समाज पार्टी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने थाने पर धरना दिया। पुलिस द्वारा चार दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देने पर धरना खत्म हुआ।
थाना क्षेत्र के गांव मांडला में गत एक अक्टूबर को घर से गायब हुए अनुसूचित जाति के 55 वर्षीय धीर सिंह का शव अगले दिन गांव के ही तालाब में पड़ा मिला था। शव के सिर पर चोट के निशान होने पर परिजनों ने उसकी हत्या होने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा कर पुलिस को दो घंटे तक शव को उठाने नहीं दिया गया था। पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया था। उसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने गांव के ही तीन लोगों पर धीर सिंह की हत्या करने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी थी।

पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करने पर शनिवार को आजाद समाज पार्टी के नेतृत्व में मृतक के परिजन ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने पुलिस पर सत्ता पक्ष के लोगों के दबाव में आकर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करने का आरोप लगाया। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे एएसपी कृष्ण बिश्नोई व प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने धरना दे रहे लोगों से वार्ता की। मगर वह आरोपियों की गिरफ्तारी करने की बात पर अड़े रहे। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर दो बजे तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से वार्ता कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। दो बजे पुलिस ने चार दिन में आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन दिया। जिस पर धरना खत्म हुआ। एएसपी कृष्ण बिश्नोई का कहना है कि पुलिस टीम घटना के खुलासे में लगी हुई है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

धरने पर जगदीश पाल, तहसीन मंसूरी, भूपेंद्र आर्य, ओमकुमार, पोपिन कुमार, शाहनवाज, धन प्रकाश, दुष्यंत कुमार, अनिल, स्वराज, पंकज, कल्लू, अनुज, राहुल, शोभित, विक्की बोध, ओमकली, सरिता, बबली, आरती, कुसुम, नितिन, मेनका, मोंटी, मोनिका आदि मौजूद रहे।