
मुजफ्फरनगर। जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। डेंगू के मच्छर का डंक लोगों को बीमार कर रहा है। जिले में एक और मरीज डेंगू से संक्रमित पाया गया। जिसके बाद अब डेंगू मरीजों की संख्या 13 पर पहुंच गई है। इसके अलावा जिला चिकित्सालय में डेंगू से संदिग्ध मरीज भर्ती भी हैं।
जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 13 हो गई है। जिला चिकित्सालय में डेंगू से तीन संदिग्ध मरीज भर्ती हैं। जिनका उपचार चल रहा है। इसके अलावा बड़ी संख्या में वायरल बुखार के मरीज भी अस्पताल में पहुंचकर परामर्श ले रहे हैं। रोजाना सरकारी अस्पताल में तीन सौ से अधिक मरीज वायरल बुखार के पहुंच रहे हैं। अस्पताल की ओपीडी के बाहर मरीजों की लंबी कतार देखने को मिल रही है।
जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह ने बताया कि उनकी टीम लगातार क्षेत्रों में सर्वे कर रही है। लोगों को घरों में पानी इकट्ठा न करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डेंगू का मच्छर केवल घर में पनपता है। जिस जगह पानी में लार्वा होगा, वहीं पर मच्छर पनपेगा। जिसके डंक से लोगों को बुखार होता है।
सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार का कहना है कि जागरूकता से ही बीमारी से बचाव किया जा सकता है। अपने आसपास सफाई रखें। पानी एकत्र न होने दें। शुरूआती लक्षण नजर आते ही सरकारी अस्पताल पहुंचकर उपचार कराएं। बीमारी को लेकर बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें।
धमाकेदार ख़बरें
