शामली। 15 नवंबर को ऊर्जा निगम ने ओटीएस योजना शुरू की थी। 42 दिन में विभागीय अधिकारी और कर्मचारी सिर्फ 10849 हजार उपभोक्ताओं को ही योजना का लाभ दिला सके हैं। अब तक छह करोड़ 90 हजार रुपये उपभोक्ताओं से वसूले जा चुके हैं।
योजना के तहत जिलेभर में 1.77 लाख उपभोक्ताओं को योजना का लाभ मिलना है। अधीक्षण अभियंता राजेश तोमर का कहना है कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उपभोक्ताओं से अपील है कि योजना का लाभ जरूर लें। प्रधानों का भी सहयोग योजना के तहत लिया जा रहा है।
ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य : अधीक्षण अभियंता ने कहा कि एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। इस योजना के दायरे में आने वाले उपभोक्ताओं को 30 सितंबर 2024 तक बकाया बिल के विलंबित भुगतान पर ब्याज में छूट मिलेगी। इस एकमुश्त समाधान योजना में एलएमवी-1 घरेलू, एलएमवी -2 वाणिज्यिक, एलएमवी-6 इंडस्ट्रीज और एलएमवी 4बी निजी संस्थान के उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए बिजलीघरों में काउंटर भी लगवाए जा रहे हैं।