इंसान की किस्मत कभी भी पलट सकती है. कुछ ऐसा ही हुआ दक्षिण कोरिया में जहां एक शख्स ने इस्तेमाल किया हुआ फ्रिज खरीदा और उसके नीचे छुपाकर रखे गए 130,000 डॉलर यानी की करीब 96,35,860 रुपये उसे मिल गए. अब इस मामले की जांच शुरू हो गई है.
दक्षिण कोरियाई पुलिस ने कहा कि वो जांच कर रही है कि इस्तेमाल किया हुआ फ्रिज ऑनलाइन खरीदने पर उसे 130,000 डॉलर नकद कैसे मिले. नोटों को टेप के सहारे फ्रिज के निचले हिस्से में चिपकाकर रखा गया था.
पुलिस के मुताबिक करीब 10 लाख रुपये फ्रिज से हासिल करने वाले शख्स ने 6 अगस्त को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने कहा था कि हाल ही में जब वो फ्रिज की सफाई कर रहा था तो उसने पाया कि लाखों डॉलर कैश फ्रिज के नीचे टेप से चिपका कर रखा गया था.
जांचकर्ताओं ने कहा कि वे रेफ्रिजरेटर के ऑनलाइन विक्रेता की पहचान करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. इसके परिवहन और वितरण में शामिल लोगों से भी बात की जा रही है. दक्षिण कोरिया के लॉस्ट एंड फाउंड एक्ट में कहा गया है कि अगर सही मालिक का पता नहीं लगाया जा सकता है तो नकदी उस व्यक्ति की संपत्ति बन जाएगी जिसने फ्रिज खरीदा था. अगर उस पैसे का इस्तेमाल किसी अपराध में किया जाता है तो उसे राज्य की संपत्ति घोषित कर दिया जाएगा.
द कोरिया टाइम्स में 2016 में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक रिकॉर्ड कम बैंक ब्याज दरों के बीच लोगों के अपने पैसे को फ्रिज में रखने की प्रवृत्ति का जिक्र किया गया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि एक औसत फ्रिज में 895,200 डॉलर तक नकद रखा जा सकता है.