शामली। उत्तर रेलवे की ओर से कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो चुकी है। हालांकि अधारशिला कार्यक्रम की तिथि घोषित नही हो पाई है। किंतु माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले ही शिलान्यास कार्यक्रम हो जाएंगे।

वर्ष 2016 में तत्कालीन भाजपा सांसद हुकुम सिंह ने शामली शहर के मेरठ-करनाल हाईवे के 89 रेलवे फाटक पर उपरिगामी पुल के लिए 29 करोड़ धनराशि की आम बजट में स्वीकृति दिलाई थी। उत्तर रेलवे की ओर से उपरिगामी रेलवे पुल के लिए मिट्टी का परीक्षण करके नमूना भेजा जा चुका है। उत्तर प्रदेश सेतु निगम की ओर से लखनऊ को प्रस्ताव दिया था।

बाद में मेरठ-करनाल हाईवे जिले के लोक निर्माण विभाग के प्रातीय खंड से हस्तांतरित होकर एनएचएआई बागपत इकाई को चला गया था। एनएचएआई बागपत की ओर से मेरठ- करनाल हाईवे पर उपरिगामी रेलवे पुल प्रस्तावित न करके बलवा बाईपास पर कर दिया था। पिछले तीन माह से मेरठ करनाल हाईवे एम एस फार्म से लेकर शहर का हिस्सा सिंभालका बाईपास तक जिले के लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित हो चुका है। पिछले छह माह से शहर के मेरठ-करनाल हाईवे के 89 रेलवे फाटक पर उपरिगामी रेलवे पुल निर्माण की लोक निर्माण विभाग और उत्तर प्रदेश सेतु निगम ने तैयारी शुरू कर दी है।

उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल की ओर से रेलवे अधिकारियों की बैठक लेकर लोकसभा चुनाव 2024 की चुनाव आचार संहिता लगने से पहले रेलवे के उपरिगामी पुलों का आधारशिला कार्यक्रम की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए है। उत्तर प्रदेश सेतु निगम सहारनपुर मंडल के सहायक अभियंता तेज प्रताप गुप्ता ने बताया कि शामली के मेरठ-करनाल हाईवे पर 89 रेलवे फाटक पर उपरिगामी पुल की सर्विस लेन की भूमि खरीदने के लिए पिछले डेढ़ माह पूर्व शामली चीनी मिल के यूनिट हैड से मिलकर आठ मीटर भूमि मिल के उत्तर दिशा में खरीदने की पेशकश की थी। उन्होंने कहा कि शर्ताें के हिसाब मिल के मालिकान से वार्ता के बाद स्वीकृति दिए जाने का आश्वासन दिया है, अभी तक शामली मिल के यूनिट हैड ने अपनी स्वीकृति नही दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत योजना की तर्ज पर आनलाइन दिल्ली- शामली, सहारनपुर रेलवे मार्ग पर शामली के 89 रेलवे फाटक, मेरठ- बागपत हाईवे पर अग्रवाल मंडी टटीरी में रेलवे फाटक पर 28 और खेकड़ा के पास रेलवे फाटक 25 पर इसी माह तीन उपरिगामी रेलवे पुलों की आधारशिला रखेंगे। उत्तर रेलवे के सहायक मंडल अभियंता वीरेंद्र सिंह ने बताया कि रेलवे ने कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी है।