
मुजफ्फरनगर। बेलड़ा में गंगनहर पटरी के मोड़ पर ओवरलोड ट्रक मोड़ते समय यात्री प्रतीक्षालय को तोड़ते हुए चाय के खोखे में घुस गया, जिससे दुकानदार टक्कर लगने से घायल हो गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया।
भोपा थाना क्षेत्र में गंगनहर पटरी पर ओवरलोड ट्रक धड़ल्ले से चल रहे हैं, जिनसे आए दिन घटनाएं होती रहती हैं। बीते सोमवार की रात्रि में एक लकड़ी से भरा ओवरलोड ट्रक भोपा गंगनहर पटरी के रास्ते सहारनपुर जा रहा था कि बेलड़ा मोड पर मोड़ते समय ट्रक ग्राम पंचायत के यात्री प्रतीक्षालय को तोड़ते हुए चाय के खोखे में घुस गया, जिससे दुकानदार शमशाद टक्कर लगने से घायल हो गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया।
धमाकेदार ख़बरें
