मुजफ्फरनगर। यूसुफपुर चौराहे के पास हुए हादसे में घायल हुए पीएसी के जवान की मेरठ के हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वह छुट्टी पर घर आया हुआ था और काफी समय से सब-इंस्पेक्टर भर्ती की तैयारियां भी कर रहा था।

थाना क्षेत्र के गांव मोरना निवासी राहुल (22) पीएसी में जवान है और मेरठ में तैनात था। एक साल पूर्व ही वह पीएसी में भर्ती हुआ था और वर्तमान में सब इंस्पेक्टर भर्ती की तैयारियों में जुटा हुआ था। कुछ दिन पूर्व ही वह छुट्टी पर घर आया था। मंगलवार को वह जिला अस्पताल में भर्ती से संबंधित कागजात लेने गया था, जहां से देर शाम वह बाइक पर घर लौट रहा था। गांव यूसुफपुर चौराहे के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी थी, जिससे राहुल घायल हो गया था। पुलिस ने उसे सीएचसी ले जाकर भर्ती कराया था, जहां से उसे पहले जिला अस्पताल और फिर मेरठ रेफर कर दिया गया था। मेरठ में देर रात उपचार के दौरान राहुल की मौत हो गई। राहुल के पिता मुनिराम, मां केशो, भाई विजयपाल, बहन रीना, कविता और रविता का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्राम प्रधान सहित अन्य लोगों ने पीड़ित परिवार को घर पहुंचकर सांत्वना दी।
</a