
मुजफ्फरनगर। बुधवार की शाम को जानसठ रोड फाटक के समीप ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई ।मृतक की पहचान होने पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम पर भेजा गया।
जानसठ रोड फाटक के समीप बुधवार को एक युवक ट्रेन की पटरी पर लेटा हुआ था। लोगों ने पटरी पर लेटे युवक को उठाने का प्रयास किया लेकिन मैं नहीं उठा। उसी दौरान तेज गति से ट्रेन आ गई जो युवकों को कुचलते हुए निकल गई। ट्रेन से कटने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची उन्होंने वहां मौजूद लोगों से मृतक की पहचान कराई। घंटों बाद मृतक की पहचान गांव मोचडी निवासी नरेश के रूप में हुई।बताया गया है कि मृतक पिछले कई दिनों से रेलवे फाटक के समीप ही पडा हुआ था जो नशे का आदी भी बताया गया है ।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया है।
धमाकेदार ख़बरें
