मुजफ्फरनगर। मीरापुर कस्बे में ट्रांसपोर्ट का सामान लाने के लिए ट्रक के ऊपर बैठकर जा रहे युवक की हाई वोल्टेज करंट लगने से मौत हो गई । युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया ।

मीरापुर के मोहल्ला नवाब पट्टी निवासी जावेद पुत्र अब्बास ट्रांसपोर्ट पर मजदूरी का काम करता था । बुधवार की शाम ट्रक में सवार होकर जावेद ट्रांसपोर्ट का सामान लाने के लिए मुजफ्फरनगर जा रहा था। रात्रि 8 बजे ट्रक जैसे ही दिल्ली पौड़ी राजमार्ग पर किसान धर्म कांटे के समीप भाटी लाइब्रेरी के सामने पहुंचा, तभी जावेद ट्रक के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज विद्युत लाइन की चपेट में आ गया।

करंट लगने से वह ट्रक से नीचे जा गिरा । मौके पर ही उसकी मौत हो गई । इसके बाद उसके अन्य साथी जावेद को पास में स्थित एक हॉस्पिटल मे लेकर ले गए ,जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

जैसे ही यह खबर जावेद के परिजनों को पता लगी ,उसके परिजन मौके पर पहुंच गए । युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया तथा उनका रो-रो कर बुरा हाल था। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई ।परिजनो की तरफ से अभी तक कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।