शामली। जिले के कैराना क्षेत्र में खुरगान जाने वाले रास्ते पर बारिश के दौरान बिजली गिरने के कारण खेत में काम कर रहे दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने घटना की जानकारी लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरु कर दी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कस्बा कैराना के मोहल्ला खैलकला निवासी कासिम (35) और मोहल्ला अफगानान निवासी अरशद मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। सोमवार को दोनों युवक खुरगान रोड पर स्थित किसान पीरजी भूरा के गोभी के खेत में मजदूरी पर काम कर रहे थे।
खेत में कासिम व अरशद समेत कुल 13 श्रमिक गोभी की फसल की कटाई करने के उन्हें प्लास्टिक के बोरों में भरकर खेत से बाहर निकाल रहे थे। दोपहर करीब दो बजे अचानक मौसम बदला और बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान तेज बिजली कड़की। बिजली कासिम व अरशद पर गिरी और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान खेत में अफरातफरी मच गई।
सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। खेत से परिजन दोनों के शव अपने-अपने घर ले गए। दोनों के परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया। घटना की सूचना एसडीएम स्वप्निल यादव को दी गई। जिसमें लेखपाल को मौके पर भेजकर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
तहसीलदार कैराना अर्जुन सिंह ने बताया बारिश के दौरान बिजली गिरने से दो श्रमिकों की मौत की सूचना मिलने पर हल्का लेखपाल को मौके पर भेजा गया हैं। लेखपाल इस मामले की रिपोर्ट देंगे।