जानसठ। गांव मंतौड़ी के जंगल में तेंदुआ दिखाई देने को लेकर ग्रामीणों में दहशत है। किसान मंगलवार की सुबह लाठी डंडे लेकर अपने खेतों में चारा लेने के लिए गए।
सोमवार की सुबह किसान टेकचंद ने तेंदुआ देखकर खेत से भागकर अपनी जान बचाई थी। पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम ने ईख के खेत के चारों तरफ तेंदुए को पकड़ने को जाल भी लागाया था। कई घंटे सर्च अभियान चलाने के बावजूद तेंदुआ पकड़ में नहीं आ सका था। इस कारण जाल हटा लिया था।
पूर्व प्रधान का मानना है कि तेंदुआ ईख के खेत से निकलकर दूसरे खेतों में चला गया होगा, इसलिए तेंदुआ पकड़ में नहीं आ सका। बताया कि किसान मंगलवार की सुबह अपने खेतों में लाठी डंडे लेकर चारा काटने के लिए खेतों में पहुंचे।
वन क्षेत्राधिकारी रविकांत चौधरी ने बताया कि मंतौड़ी के जंगल से ईख के खेत के चारों तरफ लगाए गए जाल को हटवा दिया गया है। बिजनौर से कैप्चर पिंजरा मंगवा लिया गया है। किसानों से कहा गया है कि जंगल में तेंदुआ दिखाई देने पर तुरंत सूचना करें।