
मुजफ्फरनगर। पानीपत की कंपनी के मालिकों ने मुजफ्फरनगर के कारोबारी से माल मंगाकर 41.29 लाख का भुगतान नहीं किया। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
नई मंडी निवासी नवनीत अग्रवाल सोमा ट्रेडर्स के नाम से इंडस्ट्रियल बॉयलर फ्यूल का कारोबार करते हैं। उन्होंने पानीपत की कंपनी बीएसबी इंटरनेशनल से व्यापार शुरू कर ईंधन की सप्लाई की थी। सात दिन में भुगतान व भुगतान लेट होने पर 24 प्रतिशत वार्षिक की दर से ब्याज देना तय किया था। कई बार में बीएसबी पानीपत के मालिकों ने माल मंगाया और भुगतान न कर नवनीत अग्रवाल के 41 लाख 29 हजार रुपये हड़प लिए। नवनीत अग्रवाल के प्रार्थना पत्र देने पर एसपी सिटी ने सीओ नई मंडी हेमंत कुमार से जांच कराई। उन्होंने जांच में मामला सही पाया और मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति की।
उधर, पीड़ित कारोबारी ने अफसरों से कहा कि आरोपी कंपनी मालिक अन्य व्यापारियों से माल खरीद रहे हैं, जबकि उनकी रकम हड़पने के बाद से उनका फोन भी सुनना बंद कर दिया। इससे उन्हें बड़ा नुकसान हुआ है। उनके कारोबार की बिक्री अप्रैल माह में 75 लाख से नीचे आ गई और जुलाई में सिर्फ सात लाख रुपये रह गई। जिस कारण उनके साथ ही जीएसटी विभाग को भी नुकसान हुआ है। अधिकारियों के आदेश पर नई मंडी कोतवाली पुलिस ने पानीपत स्थित कंपनी के मालिक वैभव मित्तल, विश्वबंधु, शुभम मित्तल, मोहित बंधु, सक्षम मित्तल, शिल्पी बंसल के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
धमाकेदार ख़बरें
