मुंबई. परिणीति चोपड़ा की फिल्म कोड नेम तिरंगा इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ पंजाबी सिंगर हार्डी संधू भी नजर आने वाले हैं। कुछ दिनों पहले रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर को लेकर काफी चर्चा थी। ट्रेलर तो दर्शकों तो काफी दमदार लगा था। इस फिल्म में परिणीती चोपड़ा अपना बबली अवतार छोड़कर एक्शन अवतार में नजर आने वाली हैं। तो चलिए जानते हैं ये फिल्म कितने बजट में बनी है और पहले दिन लगभग कितनी कमाई कर सकती है-

फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि परिणीति चोपड़ा एक रॉ एजेंट की भूमिका में हैं, जिसका नाम दुर्गा है और वो अपने देश के लिए कुछ भी कर गुजर जाने को तैयार हैं। परिणीति को उनके टैलेंट के दम पर एक बेहद अहम मिशन पर भेजा जाता है। वह बंदूकें चलाने के साथ-साथ फिजिकली भी काफी एक्टिव और फिट हैं जो उन्हें एक सुपर एजेंट बनाता है। फिल्म में रॉ एजेंट की भूमिका निभाने वाली परिणीति हार्डी संधू के साथ कुछ वक्त बिताती हैं और सच में दिल दे बैठती हैं। इसके बाद फर्ज और प्यार के बीच की जंग शुरू होती है।

फिल्म के बजट की बात करें तो कोड नेम तिरंगा का बजट करीब 30 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में अगर फिल्म पहले दिन चार से पांच करोड़ रुपये का बिजनेस करती है तो माना जाएगा कि फिल्म पहले हफ्ते सिनेमाघरों में टिकी रह सकती है और दर्शकों का मनोरंजन कर सकती है। लेकिन अगर कलेक्शन कम हुआ तो फिल्म का टिकट खिड़की पर रुकना मुश्किल है।

फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो ‘कोड नेम तिरंगा’ में हार्डी संधू और परिणीति चोपड़ा तो मुख्य भूमिकाओं में नजर आने ही वाले हैं। उनके अलावा फिल्म में अभिनेता शरद केलकर, दिब्येंदु भट्टाचार्य, शिशिर शर्मा, सब्यसाची चक्रवर्ती, और रजित कपूर जैसे कलाकार अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।
विज्ञापन