नई दिल्ली। एक जगह से दूसरी जगह पर जाने के लिए हम कई तरह के सार्वजनिक वाहन का इस्तेमाल करते हैं। इसमें बस, ट्रेन और फ्लाइट जैसी चीजें शामिल हैं। लेकिन भारत में लगभग सबसे ज्यादा लोग भारतीय रेल से ही सफर करना पसंद करते हैं। ट्रेन एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए सही है और इसमें लगभग सभी तरह की सुविधाएं मौजूद रहती हैं। हालांकि, लोग हमेशा इस बात को जानना चाहते हैं कि उनकी ट्रेन कहां पहुंची है? कौन से स्टेशन पर कितनी देर रूकेगी? आदि। ताकि उन्हें सही जानकारी मिल पाए। ऐसे में अगर आप भी इस तरह की जानकारी बैठे-बैठे अपने मोबाइल फोन पर लेना चाहते हैं, तो आप रेलवे के ऐप NTES यानी नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम का इस्तेमाल करके ट्रेन की लाइव लोकेशन जैसी कई अन्य जानकारी ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में…

ऐसे ले सकते हैं ट्रेन के बारे में जानकारी
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस NTES ऐप को डाउनलोड करना है। फिर आपको इस पर लॉगिन कर लेना है।

अब यहां आपको ‘स्पॉट योर ट्रेन’ विकल्प पर क्लिक करना है, फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी ट्रेन का नंबर भरना है।

जैसे ही आप अपनी ट्रेन का नंबर दर्ज करेंगे, तो आपकी ट्रेन के बारे में पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी। यहां आपको आपकी ट्रेन कहां पर है, अगला स्टेशन कौन सा है, ट्रेन समय पर चल रही है या लेट है आदि। ये सभी जानकारी मिल जाएंगी।
विज्ञापन

कई अन्य जानकारियां मिलेंगी यहां:-
-स्पॉट योर ट्रेन
-लाइव स्टेशन
-ट्रेन शेड्यूल
-ट्रेन बिटवीन स्टेशन
-कैंसिल ट्रेन
-डाइवटेड ट्रेन।