मुंबई. सिनेमाघरों में बीते हफ्ते रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने आगामी सभी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस गणित बिगाड़ कर रख दिया है। जहां आज सिनेमाघरों में नई फिल्में दस्तक देने जा रही हैं, वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘पठान’ की रफ्तार को रोक पाना बहुत ही मुश्किल साबित हो सकता है। ‘पठान’ के साथ अभी तक टकराने वाली फिल्मों का हाल अब बॉक्स ऑफिस पर बेहाल हो चला है। एक तरफ राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ का पत्ता कट चुका है, तो दूसरी तरफ साउथ फिल्में की कमाई भी अब लाखों में सिमट चली है। तो चलिए जानते हैं गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म ने बाजी मारी…

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का क्रेज सातवें आसमान पर है। फिल्म अपनी रफ्तार बरकरार रखते हुए तेजी से आगे बढ़ रही है। हालांकि, मंडे के बाद से फिल्म के कलेक्शन में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। लेकिन लोगों का मानना है कि यह मामूली बात है, वीकएंड तक आते-आते फिल्म की कमाई में फिर उछाल आ सकता है। जहां बुधवार को ‘पठान’ ने 18.25 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं गुरुवार के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 15.50 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके बाद ‘पठान’ का कुल कलेक्शन 364.00 करोड़ रुपये हो गया है। कहा जा सकता है, ‘पठान’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ी होने के लिए बेकरार है।

राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में नाकाम साबित हो रही है। बीते दौर की दो मांसिक्ताओं को पेश करती यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में विफल रही है। ओपनिंग डे पर ही धीमी शुरुआत करने वाली ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ ने गुरुवार को महज कुछ लाख रुपये की कमाई की है।

थलपति विजय की फिल्म ‘वारिसु’ की रिलीज को अब तीन हफ्ते पूरे होने जा रहे हैं, लेकिन यह फिर भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद से ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था। हालांकि, अब 23वां दिन आते-आते फिल्म की कमाई में गिरावट आई है। गुरुवार को फिल्म ने 72 लाख रुपये कमाए हैं। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 166.13 करोड़ रुपये हो गया है।

‘वारिसु’ के साथ ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली फिल्म ‘थुनिवु’ की कमाई भी अब लाखों में सिमट गई है। अजीत कुमार की एक्शन फिल्म ‘थुनिवु’ ने जहां बुधवार को 56 लाख रुपये का कलेक्शन किया था, वहीं गुरुवार यानी 23वें दिन फिल्म ने 59 लाख रुपये का कारोबार किया है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 117.07 करोड़ रुपये हो गया है।