
मेरठ| मेरठ में छावनी क्षेत्र लालकुर्ती में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण तोड़ने पहुंची कैंट बोर्ड की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। एक युवक और युवती के अलावा अन्य लोग भी टीम से भिड़ गए। टीम ने जैसे-तैसे कमरे पर बनाए गए छज्जे का कुछ हिस्सा तोड़ा। लोगों के विरोध के चलते कैंट बोर्ड की टीम पुलिस बल की कमी का हवाला देते हुए वापस लौट गई। इस दौरान पुलिस ने हंगामा कर रहे युवक को हिरासत में ले लिया।
लालकुर्ती स्थित बकरी मोहल्ला निवासी प्रवीण कुमार के परिवार का सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण है। अप्रैल 2023 में शुरू हुए इस अवैध निर्माण को रुकवा दिया गया था। लेकिन बाद में फिर अवैध निर्माण शुरू कर दिया गया। शनिवार को छावनी परिषद के जेई अवेदश कुमार यादव, परविंदर सिंह, सुनील कुमार, अजहर के साथ सात-आठ अन्य कर्मचारियों की टीम पुलिसबल के साथ अवैध निर्माण को ध्वस्त करने पहुंची। टीम ने कमरे की छत से निर्माण कार्य तोड़ना शुरू किया। तभी जय गिरधर नाम के युवक ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया। इस बीच एक युवती ने हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच कई अन्य लोग विरोध में आ गए।
इसके बाद छावनी परिषद अधिकारियों ने पुलिस फोर्स की कमी का हवाला देते हुए अभियान स्थगित कर दिया। देर शाम लालकुर्ती पुलिस ने युवक का चालान कर दिया। उधर, टैक्स अधिवक्ता ईशु ने आरोप लगाया कि छावनी परिषद की टीम के द्वारा मनमानी की गई। निर्माण तोड़ने से पहले कोई नोटिस नहीं दिया गया।
धमाकेदार ख़बरें
