चौसाना। भड़ी कोरियान में तेंदुआ आने की आहट से ग्रामीणों में दहशत है। किसानों ने तेंदुआ होने का दावा किया है। विभागीय अधिकारी भी जांच में जुट गए हैं ।
चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव भड़ी कोरियान में रविवार की सुबह को किसान अपने खेतों पर काम कर रहे थे। उसी दौरान खेतों में हिंसक जानवर को देखा । किसानों ने तेंदुआ होने का दावा किया है। किसानों ने पैरों के निशानों को भी मोबाइल में कैद दिया गया है। पूर्व प्रधान सदन कुमार ने बताया कि गांव में लाउडस्पीकर से भी तेंदुए के खेत में होने की जानकारी दी गई। ग्रामीण भी लाठी-डंडों से लैस होकर मौके पर पहुंचे। मगर कोई नहीं मिला। उधर, वन विभाग पैरों के निशानों की जांच में जुट गया है