मुजफ्फरनगर। मशीनरी में तकनीकी कमी आने के कारण रोहाना चीनी मिल बंद हो गई। तकनीशियन मशीनरी को ठीक करने में जुटे हैं। मशीनरी ठीक होते ही मिल गन्ना पेराई शुरू करेगी। इसके अलावा बजाज ग्रुप की भैसाना चीनी मिल को पिछले कई दिन से गन्ना नहीं मिल पाने के कारण मिल ने अपना पेराई सत्र समाप्त कर दिया।
रोहाना चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना नरेश मलिक ने बताया कि मंगलवार की तड़़के अचानक मिल की टरबाइन का रोटर खराब हो गया, जिससे मिल बंद हो गई। मिल में गन्ना लेकर आए किसान पर्ची नहीं तुल पाने से परेशान हो गए। टरबाइन खराब होने से बिजली बनना बंद हो गई, जिससे तौल कांटा आदि भी बंद हो गए। किसान जिला गन्ना अधिकारी को फोन करते रहे। बाद में वैकल्पिक व्यवस्था कर गन्ना लेकर आए किसानों के गन्ने की किसी तरह तौल की और उसका ढेर लगाया।
महाप्रबंधक गन्ना ने बताया कि मिल क्षेत्र के आसपास के गांव में माइक से एनाउंस कराकर किसानों को मिल में मशीनरी खराब होने की सूचना दी गई। उन्होंने कहा कि किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है, जब तक खेतों में पेराई योग्य गन्ना रहेगा मिल चलती रहेगी। टरबाइन ठीक होने में दो-तीन दिन लग सकते हैं। मशीनरी ठीक होते ही मिल पुनः पूरी पेराई क्षमता से पेराई शुरू करेगी।
जिला गन्ना अधिकारी डा. आरडी द्विवेदी ने बताया कि भैसाना चीनी मिल को पिछले तीन-चार दिन से गन्ना बहुत कम मिल रहा था। मिल को बीच-बीच में बंद कराकर चलाया जा रहा था। मंगलवार की देर रात में मिल को बंद कर दिया गया। मिल ने 125.54 लाख कुंतल गन्ना खरीदकर 14.15 लाख कुंतल चीनी का उत्पादन किया।